Corona: लखनऊ पुलिस मजबूर, आज से लागू होगी नई कार्य योजना

लखनऊ–तमाम जागरूकता अभियान व सरकारी प्रतिबन्धों के बावजूद (Corona) कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्थिति विस्फोटक हो जाय इसके पहले हमे और सावधान रहना होगा। पुलिस भी अब मजबूर हो रही है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ:महालक्ष्मी स्वीट हाउस पर चल रहा था ये गोरखधंधा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

आज से एक नई कार्य योजना होगी…

(1) Corona संक्रमण के चलते आज से थानो से खाना पानी बांटने का काम बंन्द, जनसेवा के कार्य समाजसेवी संस्था करेगी या संबंधित विभाग। कोई पुलिस अधिकारी यह सब काम नहीं करेंगे।

(2) पुलिस अधिकारी केवल पुलिस का कार्य करेंगे। Corona संक्रमण के चलते फिजिकल डिस्टैन्स, लाकडाउन का पालन, अपराध नियंत्रण, और यातायात व्यवस्था का संचालन,।

यह भी पढ़ें-एटा: तब्लीगी जमात में शामिल हुए व्यक्ति को कराया आइसोलेट, भेजा सेंपल

(3) दोपहिया वाहन पर केवल एक व्यक्ति चलेगा। किसी भी दशा मे दूसरा कोई नहीं बैठेगा अन्यथा वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-Mayor ने मलिन बस्तियों में बांटा भोजन, भेदभाव की शिकायत पर किया निरीक्षण

(4) Corona संक्रमण के चलते चार पहिया वाहनों मे केवल दो व्यक्ति एक ड्राइविंग सीट पर दूसरा पीछे बैठेगा। अन्यथा वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।।

(5) भारी मालवाहक गाड़ियां चलेगी लेकिन ड्राइवर और क्लीनर के अलावा कोई नहीं बैठेगा अन्यथा ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

(6) Corona संक्रमण के चलते अपरिहार्य कारणों से बिना पास निकलने वाले लोगों पर भी यह प्रतिबंध लगाया गया है।

(7) धारा144 के उल्लंघन मे आपका वाहन सीज होने पर किसी भी दशा मे 144 लागू रहते छूट नहीं पायेगा

(8) सभी आमोखास व्यक्तियों को इन निर्देशों का पालन करना होगा। Corona संक्रमण के चलते मेडिकल, पुलिस, प्रेस , बैंक, सचिवालय या अन्य कोई भी बहाना बनाकर पुलिस अधिकारी से विवाद न करें।

यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग में पीएम मोदी की एक और अपील- 5 अप्रैल की रात मांगे 9 मिनट

Comments (0)
Add Comment