एटा: तब्लीगी जमात में शामिल हुए व्यक्ति को कराया आइसोलेट, भेजा सेंपल

एटा–खबर एटा से हैं जहां दिल्ली तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल हुए व्यक्ति को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: Corona से जंग में उतरी ये महिला, खुद सिलकर मुफ्त में बांट रही मास्क

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद उस व्यक्ति का सैम्पल लेकर जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिया है और जाँच आने तक उसे आइसोलेटेड करते हुए जिला प्रशाशन ने उसकी निगरानी बढ़ा दी है,अब देखने की बात होगी कि रिपोर्ट नेगेटिव या पोसिटिव आती है।

दरअसल मामला जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र का है जहां दिल्ली से तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल होकर लौटे एक व्यक्ति को जिला प्रशाशन की मुस्तैदी से स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर लिया है। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि एसएसपी ने मुझे बताया कि एक व्यक्ति दिल्ली से तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से लौटकर आया है मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और उसकी सारी जांच के लिए सैंपल अलीगढ़ भेज दिए गए हैं।

उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा,वैसे उसको किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है। लेकिन यह व्यक्ति कई लोगों के संपर्क में था, सुनने में आ रहा है कि उसका बेटा कोरन्टीन में है और वह दिल्ली में है अगर यह पॉजिटिव आते हैं तो फिर इनके पूरे परिवार और जिन लोगों से ये मिले (Tablighi Jamaat) और सम्पर्क में रहे थे उन सब लोगों की जांच होगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment