पुलिस की कार्यप्रणाली पर बिफरे CM योगी, SSP को लगाई फटकार, बोले- यहां भी ऐसी ही कार्रवाई…

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में पुलिस की लापरवाही के मामले देख सीएम योगी हुए नाराज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM योगी) के जनता दर्शन में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में रही। बड़ी संख्या में पुलिस की लापरवाही के मामले देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए।

एक मामले में तो उन्होंने गोरखपुर के पुलिस कप्तान को से नाराजगी जताई और गुलरिहा में हत्या के मामले पर यथोचित कार्रवाई न करने को लेकर वहां थाना प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

ये भी पढ़ें..दिनदहाड़े हेड कास्टेबल की पीट-पीटकर हत्या, महिला समेत 2 गिरफ्तार…

सीएम ने 500 लोगों की सुनी फरियाद

बता दें कि रविवार को CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन के दौरान करीब 500 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

दरअसल दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री की रविवार सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। बाबा गोरखनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और करीब आधा घंटा गोशाला में गायों के बीच रहे।

भारी संख्या में पहुंचे फरियादी

आठ बजे के करीब वह हिंदू सेवाश्रम पहुंच गए, जहां बड़ी संख्या में फरियादी अपने समस्या उनसे कहने का इंतजार कर रहे थे। फरियादियों के मिलने की शुरुआत के साथ ही सीएम के सामने पुलिस विभाग की लापरवाही के मामले सामने आने लगे।

उनका धैर्य तब जवाब दे गया, जब चेरियां बेलीपार की एक महिला ने गुलरिया थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुई बेटे की हत्या के मामले में दोषियों की अबतक गिरफ्तार न होने की जानकारी दी।

एसएसपी को लगाए फटकार

इतना सुनते ही सीएम ने पास में ही खड़े पुलिस कप्तान को फटकार लगाना शुरू कर दिया। कहा कि, गुलरिहा पुलिस के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई करिए, जैसी पिछले दिनों बस्ती में हुई थी। यही नहीं महाराजगंज से आए कई मामलों को लेकर उन्होंने कमिश्नर को चेताया।

कहा कि वहां के डीएम से इसे लेकर बात करें। करीब सवा घंटे चले जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर स्थित आवास में चले गए और बाकी फरियादियों की समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह ने सुनी।

फरियदियों को देख पुलिस के छूटे पसीने

गौरतलब है कि CM योगी के जनता दर्शन में रविवार को बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। संख्या अधिक देखकर प्रशासन और पुलिस के अफसरों करीब 200 फरियादियों को हिंदू सेवाश्रम में बैठा दिया और बाकी को पास के यात्री निवास में इंतजार करने के लिए कहा गया।

जब इंतजार करने वाले फरियादियों को पुलिस ने हिंदू सेवाश्रम में आने के लिए कहा तो वह दौड़ पड़े। ऐसे में एकबारगी अव्यवस्था की स्थिति बन गई। पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया और फिर कतारबद्ध कर फरियादियों को जनता दर्शन में भेजा।

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#stateCM Yogi AdityanathCM Yogi reprimanded SSPCM Yogis public court in Gorakhpurgorakhpur newsGorakhpur police complaintgorakhpur-city-politicsnewsTop Gorakhpur NewsUP Politicsगोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबारसीएम योगी आदित्‍यनाथ
Comments (0)
Add Comment