अब तक की सबसे बड़ी लूट ! फायरिंग करते हुए भागे बदमाश, देखें वीडियो..

बिहार में इस साल अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। यहां हथियारबंद आठ अपराधियों ने दरभंगा जिले के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से सुबह 10.30 बजे करीब 10 करोड़ के सोने के जेवरात लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

भीड़भाड़ वाले शहर की हृदयस्थली कही जाने वाले दरभंगा टावर के पास दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें..बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिरी, 6 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान…

करीब 10 करोड़ सोने जेवरात की हुई लूट…

दरभंगा में हुई दिनदहाड़े लूट के बाद दुकान के मालिक सुशील लाठ और उनके भाई संतोष लाठ ने कहा कि कितने की लूट हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 10 करोड़ के सोने के जेवरात की लूट हुई है। वारदात भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हुई है।

इस वारदात के बार में पुष्टी करते हुए एसएसपी ने कहा कि कितने की लूट हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बिना लाइनर और योजना के नहीं होती है। फिलहाल सीसीटीवी के माध्यम से कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी और लूट के जेवरात की बरामदगी होगी।

तेजस्वी ने नीतिश सरकार पर किया हमला

वहीं इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए। चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और बीजेपी विधायक आवास है। जवाब कौन देगा 30, साल पहले के CM या वर्तमान CM?

ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

BiharBihar Crime Newsbihar policeGovernment of Biharloot of 10 crores in DarbhangaNitish kumarTejashwi Yadavदरभंगा में 10 करोड़ की लूटबिहार क्राइम न्यूज
Comments (0)
Add Comment