साथी पर दर्ज फर्जी मुकदमे के खिलाफ सड़कों पर उतरे पत्रकार, कोतवाल को निलबिंत करने की मांग

बहराइच जिले के वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ नगर कोतवाली में फर्जी तरीके से दर्ज किए गए मुकदमें के विरोध मेें मंगलवार को जिले के मीडियाकर्मी (Journalists) सड़कों पर उतर पड़े । श्रमजीवी यूनियन समेत विभिन्न संगठनों के मीडियाकम्रियों ने सड़क पर उतरकर कोतवाल के निलंबन की मांग करते हुए शहर के चौक प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सभी ने जुलूस निकालकर डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपकर नगर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की। मीडियाकम्रियों (Journalists) ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में मांगे पूरी नही की जाती है, तो सभी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें..नेपाल से भारत में हो रही बड़े पैमाने पर पेट्रोल-डीजल की तस्करी, दो गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा 

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े जिले के वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी को भूमाफिया साबित करते हुए नगर कोतवाल मधुपनाथ ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था। मामले में मीडियाकर्मियों ने सप्ताह भर पूर्व डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपकर घटना की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से जिले भर के मीडियाकर्मी भड़क उठे।

सभी ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, आल इंडिया पोर्टल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, पत्रकार संघर्ष समिति, आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों मीडियाकर्मी (Journalists) शहर के घंटाघर परिसर मे एकत्रित हुए।

यहां सभी ने नगर कोतवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान सभी ने नगर कोतवाल के निलंबन व साथी मीडियाकर्मी के खिलाफ दर्ज मुकदमें की वापसी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

 मीडियाकर्मियों को बलपूर्वक रोकने का प्रयास

पीपल चौराहे पर मीडियाकर्मियों के प्रदर्शन को सीओ ने बलपूर्वक रोकने का काफी प्रयास किया। लेकिन गुस्साए मीडियाकर्मियों ने पुलिस को हटाकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए एसपी आफिस में सीओ विनय कुमार द्विवेदी व कलेक्ट्रेट पर सीआरओ प्रदीप यादव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर कोतवाली, देहात कोतवाली, दरगाह व खुफिया तंत्र के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदर्शन के दौरान श्रमजीवी यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव वीरू, महामंत्री प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष केके सक्सेना, संजय मिश्रा, हेमंत मिश्रा, रामबरन चौधरी, अलीमुलहक, सतीश श्रीवास्तव, अनीस सिद्दीकी, आनंद गुप्ता, शादाब हुसैन, अभिषेक शर्मा, अजीम मिर्जा, राजकुमार श्रीवास्तव, सोनू हैदर, अक्षय शर्मा, फराज अंसारी, अरशद कुद्दूस, अतहर मेंहदी, सिकंदर, मोनिश अजीज, एसपी मिश्रा, अनिल साहू, वैभव जैन, मोहित सोनी, आमिर, अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Bahraich newsCase on JournalistCase on Senior JournalistDemonstration of Media Personsindo nepal borderपत्रकार पर केसबहराइच न्यूजभारत-नेपाल बॉर्डरभारत-नेपाल सीमामीडियाकर्मियों का प्रदर्शनवरिष्ठ पत्रकार पर मुकदमा
Comments (0)
Add Comment