बुलंदशहर में अम्बेडकर जयंती को बनाया खास, देखें

14 अप्रैल यानी आज देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती है (Ambedkar Jayanti )। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी देश को संबोधित करते हुए बाबा साहेब को याद किया। जबकि अगर देश लोकडाउन न हुआ होता तो पूरा देश बड़े ही धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती (Ambedkar Jayanti ) मना रहा होता। मगर इस बुरे वक्त में सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों ने बुलंदशहर के पहासू में जिस ढंग से बाबा साहेब की जयंती मनाई वो वाकई क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।

इस तरह मानाई गई बाबा साहेब की जयंती

ये भी पढ़ें..सहारनपुर में Corona के 24 नए मरीज मिले, दहशत

वीडियो में देखा जा सकता है बाबा साहेब की जयंती (Ambedkar Jayanti ) के अवसर पर कुछ लोग सामाजिक दूरी का ख़्याल रखते हुए है किस तरह पूरे शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं।

देश इस समय अपने सबसे बुरे वक्त से गुज़र रहा है और जिसको लेकर भारत में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी और तालाबंदी ही महज एक हथियार है। इसी बीच जागरुक नागरिकों द्वारा बाबा साहेब की जयंती मनाने का ये नायाब तरीका ढूंढा गया है।

ट्रैक्टर से किया जा रहा कस्बे को सैनिटाइज

एक ट्रैक्टर में सैनिटाइजर भरवाया गया और उसमें  बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई गई, सामाजिक दूरी का ख़्याल रखते हुए पूरे कस्बे को सैनिटाइज किया गया जबकि इस दौरान नगर के लोगों से घर में ही रहने की अपील के साथ कोरोना से युद्ध लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का सहयोग करने की भी अपील की गई।

गौरतलब है कि देश में 10363 मामले अब तक सामने आ चुके है। जबकि 339 लोगों की मौत हो चुकी है। 1200 के करीब ठीक।

ये भी पढ़ें..रियल हीरोः दिव्यांग आयरनमैन कोरोना पीड़ितों की मदद लिए बेच दिए मेडल

(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)

Ambedkar JayantiBulandshahrCovid-19Lockdown 2.0
Comments (0)
Add Comment