यूपी में प्रचंड जीत के बाद गुजरात के लिए अमित शाह ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

0 18

नई दिल्ली– जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता मिली है उसको लेकर पार्टी काफी उत्साहित है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ने कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है।

Related News
1 of 596

उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात के विधानसभा चुनाव में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराएगी, जिस दिन मतगणना होगी उस दिन भाजपा 11 बजे 150 से अधिक सीट जीतकर सबको चौंका देगी।

अमित शाह ने कहा कि जब मैंने अहमदाबाद से निकला था तो उत्तर प्रदेश में मतगणना शुरू हुई थी, जैसे-जैसे मतों की गणना होती गई वैसे-वैसे कांग्रेस के चेहरे की चमक जाती रही। मतगणना खत्म होने तक कांग्रेस के लोग टीवी चैनल्स से गायब हो गए। सोमनाथ के शहर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों कांग्रेस को 16 में से एक भी मेयर की सीट नहीं दी, जबकि दूसरी तरफ भाजपा का झंडा एक बार फिर से यूपी में लहरा रहा है।

यूपी के चुनावी नतीजों से उत्साहित अमित शाह ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश में हुआ है वही फिर से गुजरात में दोहराया जाएगा। 18 दिसंबर को जब काउंटिंग शुरु होगी तो 11 बजे भाजपा के खाते में 150 से अधिक सीटें होंगी। उत्तर प्रदेश के नतीजों ने कांग्रेस के लोगों का मुंह बंद कर दिया है। इन लोगों का इस तरह से यूपी के लोगों ने सफाया किया है राहुल बाबा की अमेठी सीट पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। राहुल बाबा यहां गुजरात में दो महीने से समय बिता रहे हैं, अगर वह अमेठी गए होते तो ऐसा नहीं होता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...