सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, होटल से एक विदेशी सहित 5 महिलाएं गिरफ्तार

0 29

मेरठ –यूपी के मेरठ जिले में होटल मालिकों ने अंधी कमाई करने के लिए अपने होटलों में गोरखधंधे चला रखे हैं।मेरठ के अधिकतर होटलों में सेक्स रैकेट संचालित है जिनमें विदेशी लड़कियां भी परोसी जाती है।

बकायदा मुंह मांगी कीमत पर ऑन डिमांड लड़की होटल के कस्टमर को खुश करने के लिए भी जाती है  । ऐसे ही होटल का मेरठ पुलिस ने आज पर्दाफाश किया है। जिसमें से एक रशियन लड़की सहित 4 इंडियन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है और एक कस्टमर को भी हिरासत में लिया गया था ।

दरअसल मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित ओयो से अटैच होटल राज पैलेस संचालित है इस होटल में भारी तादाद में लड़कियों और मर्दों का आना जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने इस होटल में विदेशी लड़कियों को आते जाते भी देखा है। स्थानीय लोगों को इन हरकतों से यह मालूम हो चुका था कि होटल में कुछ ना कुछ गलत चल रहा है। लोगों ने से शिकायत एसपी सिटी से लिखित में की जहां एसपी सिटी रणविजय सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए ।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि होटल के अंदर बकायदा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था ग्राहक को खुश करने के लिए विदेशी लड़कियों से भी धंधा कराया जा रहा था। साथ ही हिंदुस्तानी लड़कियों को भी इस काम के लिए होटल में परमानेंट रखा गया था जहां होटल में रुकने के लिए आए कस्टमर से अच्छी खासी रकम लेने के लिए उनके कमरों में ओनली मान लड़कियां भी भेजी जाती थी। पुलिस का छापा पढ़ते ही होटल के मालिक और स्टॉप मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने एक रशियन लड़की 4 अन्य लड़कियों को हिरासत में लिया है। जबकि एक कस्टमर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है ।

 लड़कियों को जब पुलिस ने होटल से निकाला तो सभी अपने बैग लेकर पुलिस की गाड़ी में बैठ गई यानी इस काम के लिए होटल में लड़कियों को परमानेंट रखा गया था और यह गोरखधंधा होटल में पिछले काफी समय से चल रहा था। लेकिन हैरत कि बात यह है किठाना नौचंदी पुलिस को इसकी भनक आखिर क्यों नहीं लगी । जबकि क्षेत्र के लोग इसका विरोध लंबे समय से करते आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि आसपास के लोगों ने इस शिकायत दर्ज कराई और वह काफी समय से इससे परेशान थे बावजूद इसके थाना पुलिस आखिर क्यों मुंह दर्शक बनी बैठी थी।आखिरकार आला अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद ही इस प्रकरण में कार्यवाही हो सकी ।

हालांकि यह कोई पहला मामला या पहला होटल नहीं है जिस में सेक्स रैकेट चलता पाया गया हो। इससे पहले भी दर्जनों बड़े-बड़े होटलों में छापेमारी के दौरान यह खुलासा हो चुका है की होटलों में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी ना जाने क्यों थाना पुलिस उन तमाम होटलों को रडार पर नहीं रखती जिनमें सेक्स रैकेट चलते पकड़े गए। आखिर क्यों थाना पुलिस होटलों में चेकिंग नहीं करती जिससे होटल के अंदर चलने वाले व्यापार को रोका जा सके। सवालों के बीच स्थानीय लोगों का हमेशा पुलिस पर आरोप रहता है कि पुलिस की सांठगांठ के बाद ही इस तरह के होटल मेरठ में संचालित है और वह धड़ल्ले से निडर होकर आज भी चल रहे हैं ।

(रिपोर्ट-शुभम शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...