Khunti Murder: कांग्रेस के युवा आदिवासी नेता की गोली मारकर हत्या

126

Khunti Murder: झारखंड के खूंटी जिले में रविवार शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई जब कर्रा थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने युवा आदिवासी कांग्रेस की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। कर्रा ब्लॉक महासचिव 25 वर्षीय सुमित टिग्गा हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय लोग आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुमित टिग्गा गुयू गांव के टेंबा टिग्गा का बेटा था और अविवाहित था। वह आदिवासी कांग्रेस संगठन में सक्रिय भूमिका निभाता था और इलाके में एक ऊर्जावान और सामाजिक रूप से सक्रिय युवा नेता के रूप में जाना जाता था। वह संगठनात्मक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों दोनों में शामिल था, जिससे गांव और आसपास के इलाकों में उसकी अच्छी पहचान थी।

Khunti Murder: पीछे से मारी गई गोली

बताया जा रहा है कि सुमित टिग्गा रविवार शाम को अपने घर पर था। शाम करीब 6:30 बजे, दो जान-पहचान के लोगों ने उसे घर से बाहर बुलाया और गांव की तरफ ले गए। वे फिर अलाव के पास बैठे थे। रात करीब 8 बजे, एक अज्ञात हमलावर ने उसे पीछे से गोली मार दी। सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया और ज़मीन पर गिर गया। अपराध करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिवार वालों को सूचना दी गई और उसे तुरंत इलाज के लिए रांची के देवनिका अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुमित टिग्गा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Related News
1 of 809

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची के RIMS भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ रही है। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का दावा है कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...