भाजपा विधायकों की ही पीड़ा नही सुनते योगी के अफसर !

0 10

फर्रुखाबाद– प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन सिंह चौहान ने आज जिले में पहुंचकर जिले के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की । मंत्री चेतन सिंह के साथ फर्रुखाबाद भोजपुर बिधानसभा के बिधायक नागेन्द्र सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया ।

जिसमे भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने बिजली विभाग का अफसरों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की| उन्होंने मंत्री से कहा की एई स्टोर विशाल वर्मा को उन्होंने एक ट्रांसफार्मर देने के लिये पत्र लिखा था| लेकिन उन्होंने पत्र पर कार्यवाही करने से मना कर दिया और कहा की विधायक का पत्र मान्य नही है| इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये विधायक ने कहा सुधर जाओं नही तो जनपद में रह नही पाओगे| उन्होंने ट्रांसफार्मर देने के बदले अबैध बसूली का आरोप भी लगाया| साथ ही कहा की बिजली विभाग को रिश्वत लेने का वीडियो बनबाने का शौक है वह उनका वीडियो भी देंगे| विधायक अमर सिंह खटिक ने कहा की दस ट्राली विकास कार्य के लिये मिट्टी ले जाने की कोई रोंक टोंक नही है| लेकिन उनके कहने पर भी कंपिल एसओ ललित कुमार ने ट्राली सीज कर दी|

Related News
1 of 585

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि सीएम योगी व उनके मंत्री 16 घंटे से अधिक कार्य करते है |इस लिये कर्मचारियों को भी काम करना होगा| भ्रष्टचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा| उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा की उनके नेताओ व जनप्रतिनिधियो के थाने आने पर उनकी बात को शांति के साथ सूने और जो नियम के तहत हो वही करे| मिट्टी खनन के सम्बन्ध में कहा कि 10 ट्राली मान्य है लेंकिन बीट सिपाही खनन वाली ट्राली से धन उगाही करते है| यदि यह पाया गया तो कार्यवाही होगी| डायल 100 के सम्बन्ध में उन्होंने एसपी से कहा की यदि डायल 100 मौके पर जाये तो सम्बन्धित थाने को भी सूचना दे दे| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नही पंहुचे| साथ ही उन्होंने कहा की बड़े-बड़े भू माफिया चिन्हित कर कार्यवाही करे| जिस समय प्रभारी मंत्री चेतन चौहान समीक्षा बैठक से निकले तो बाहर खड़े भारतीय किसान एसोशिएशन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और ज्ञापन सौपा| जिसमे 14 सूत्रीय मांगे की गयी है| मंत्री ने कार्यवाही का भरोसा दिया|

डीएम मोनिका रानी, एसपी मृगेंद्र सिंह,सीडीओ अपूर्व दुबे,एएसपी त्रिभुवन सिंह,एसडीएम सदर अजीत सिंह, बीएसए अनिल कुमार आदि रही|

रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...