योगी सरकार ने प्रदेश के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश में आधे होंगे बिजली बिल

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के किसानों का बड़ा तोहफा दिया है। किसानों को बिजली दर में 50% की छूट देने का ऐलान किया है।

0 286

 योगी सरकार ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों का बड़ा तोहफा दिया है। किसानों को बिजली दर में 50% की छूट देने का ऐलान किया है। इससे से राज्य के 13 लाख किसानों को बड़ा फायदा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की सुविधा के लिए विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है।

उर्जा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी:

बता दें कि उर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि, निजी नलकूप के नए बिल में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रुपए/ यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड पर लगभग 1000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के लिए निगम को अनुदान देने का फैसला किया है

शहरी लोगों को मीटर का फायदा:

Related News
1 of 1,291

दरअसल, योगी सरकार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसानों के साथ साथ शहरी लोगों को भी अपने पाले में करने में जुटी हुई है। बता दें कि शहरी मीटर कनेक्शन वालों की बिजली दर 6 रुपए/ यूनिट से घटकर 3 रुपए/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपए/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपए/हॉर्स पावर कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...