प्रदेश और देश में किसी चीज की कोई कमी नहींः मंत्री श्रीकांत शर्मा

योगी सरकार की तीन साल की उपब्धियां गिनाने मेरठ पहुंचे थे श्रीकांत शर्मा

0 54

मेरठ के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। मेरठ स्मार्ट बने उसके लिए सरकार काम कर रही है। मेरठ का चौमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। सांसद और विधायकों की निधि से कितने काम हुए यह बातते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने योगी सरकार की तीन साल की उपब्धियां गिनाई।

Shrikant Sharma ने बताया कि गरीबों के घर का चूल्हा जलता रहे इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश और देश में किसी चीज की कोई कमी नहीं है। कोरोना को लेकर किसी प्रकार का भय कोई न बनाए। इससे निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें.. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, कहा कोरोना को हल्के में न लें..

Related News
1 of 36

बता दें कि प्रदेश के विद्युत मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वर्तमान में प्रदेश में योगी सरकार ने अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सरकार के तीन साल पूरा करने को लेकर प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा आज मेरठ बचत भवन में अपनी सरकार की उपब्धियों को गिनाने के लिए उपस्थित थे। मजे की बात एक ओर जहां सरकार और प्रशासन लोगों से एक स्थान पर काफी संख्या में एकत्र नहीं होने का अनुरोध कर रहा है। वहीं भारी भीड़ के बीच प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार की उपब्धियों को गिनाने में लगे हुए थे। उनके साथ भाजपा के विधायक और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री ने प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं की आंकड़ेवार जानकारी दी।

ये भी पढ़ें.. विपक्षी पार्टी युवाओं को भ्रामक नीतियों में फंसा कर बरगलाने का कर रही काम-पलटू राम

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने से पहले प्रदेश को अंधेरा प्रदेश कहा जाता था। आज प्रदेश में चारों ओर उजाला छाया हुआ है। प्रदेशवासियों को भरपूर बिजली उपब्ध हो रही है। प्रभारी मंत्री श्रीकांत ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी तरह का कोई भ्रम नहीं फैलाए। सरकार से इससे निपटने के पर्याप्त संसाधन हैं। उन्होने लोगों से साफ—सफाई और जागरूकता अपनाने की अपील की है। प्रभारी मंत्री ने मीडियो से अनुरोध किया वे सरकार का इस मामले में सहयोग करें। प्रभारी मंत्री ने प्रदेश की जनता से आर्शिवाद मांगते हुए कहा कि उनकी सरकार और भाजपा जनता के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और आगे भी रहेगी।

(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...