प्रधान की दंबगई, पीड़िता ने DM से लगाई गुहार

0 25

एटाः DM थाना कोतवाली देहात के गाँव गदनपुर ग्राम पंचायत में जहां एक पीड़ित महिला मुन्नी देवी पत्नी शिवराज सिंह अपने पैतृक मकान की नींव भर रही थी। तभी गाँव के ही मौजूदा प्रधान आनंदपाल सिंह ने अपने अन्य 6 गुर्गों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर पहुँचकर मकान की खुद रही नींव को सरकारी ग्राम समाज की जगह बताकर काम रुकवा दिया और पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान पर 40 हजार रुपये माँग करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें..Etawah: हाईवे पर 6 किसानों की दर्दनाक मौत

वही जब प्रधान और उसके गुर्गों ने दबंगई दिखाते हुए नींव को गिराना सुरु किया तो पीड़ित ने थाने पर शिकायत की ,सूचना पर मौके पर पहुँचे स्थानीय चौकी प्रभारी यतेन्द्र तेवतिया मामले को समझते हुए दोनों पक्षो को शांत कराते हुए दोनों पक्षो को यथास्थिति के आदेश दिए थे,तभी आरोपित ग्राम प्रधान आनंदपाल ने चौकी प्रभारी यतेंद्र तेवतिया को सस्पेंड कराने की धमकी देते हुए अभद्रता की और चौकी प्रभारी दरोगा पर रुपये लेकर नींव लगाने का आरोप लगाया।

Related News
1 of 89
DM-एसएसपी से लगाई गुहार…

जिसका पीड़ित मुन्नी देवी ने खंडन करते हुए बताया कि रुपये दरोगा ने नही लिए बल्कि ग्राम प्रधान आनंदपाल ने सौचालय और मकान बनवाने के नाम पर 40 हजार रुपये पहले ही ले चुका है और अब 40 हजार की और माँग कर रहा है। माँग पूरी ना होने पर जबर्दस्ती नींव की जगह को सरकारी ग्राम समाज की जगह बताकर उनके मकान में बाधक बना हुआ है। वही पीड़िता महिला मुन्नी देवी ने जिले के डीएम (DM) सुखलाल भारती और एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।

जब कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को सौचालय और आवास योजना के तहत गरीबो को राहत देकर उन्हें आश्रय घर देकर गरीब लोगो को योजनाओं का लाभ दे रही है जबकि ये ग्राम प्रधान गरीबो को चुना लगाकर मुख्यमंत्री को योजनाओं को पलीता लगाते दिख रहा है,वही अब देखना होगा कि इस पीड़ित महिला को न्याय मिल पाता है या नही।

ये भी पढ़ें..सड़क दुर्घटना में अपर आयुक्त की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...