पीएम मोदी का यूपी विधानसभा चुनाव में आखिरी दाव, कहा- डबल इंजन की सरकार का 10 मार्च के बाद डबल होगा फायदा

आज यूपी में राजनीतिक दलों का चुनावी जनसभा पूरी तरह थम जाएगा। ऐसे में सभी सभी सियासी दलों ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए साड़ी ताकत झोंक दी है।

0 195

आज यूपी में राजनीतिक दलों का चुनावी जनसभा पूरी तरह थम जाएगा। ऐसे में सभी सभी सियासी दलों ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए साड़ी ताकत झोंक दी है। सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए जगह जगह जाकर लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया और लोगों से डबल इंजन की सराकर को अपना वोट देने के लिए अपील भी किए।

पीएम मोदी ने बताया डबल इंजन की सराकर के बेनिफिट:

पीएम मोदी ने वाराणसी यानी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचकर वहां की जनता को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सराकर के बेनिफिट बताया। उन्होंने जनता को डबल इंजन का डबल बेनिफिट बताते हुए कहा कि 10 मार्च को चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार क्या क्या करेगी। 10 मार्च के बाद हर गरीब को पक्के घर देने का अभियान और तेज होगा। साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गरीब को गैस कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जाएगा, रोजगार देने का काम, नए पुल और सड़कें, महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दियाजाएगा। पीएम ने आगे कहा कि, ‘ये जो मुठ्ठी भर अपराधी हैं उनको खत्म करने का काम किया जाएगा।

वाराणसी में पीएम मोदी का आखिरी जनसभा:

Related News
1 of 1,292

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक कहावत से वहां की जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी बात को शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘बनारस में सब गुरु, केहू नाही चेला कहावत को दोहराते हुए कहा कि यहां झूठ की खेती नहीं हो सकती। पीएम मोदी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी ये आखिरी जनसभा है।

ऐसा चुनाव उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद नहीं देखा होगा। जब सरकार अपने काम पर, अपनी ईमानदार छवि , भेदभाव और पक्षपात रहित विकास के साथ साथ सुधरी हुई कानून व्यवस्था के दम पर जनता का आशीर्वाद मांग रही हो। उत्तर प्रदेश के लोग, यूपी को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुकी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लीगों ने छह चरणों में विपक्ष को नकारते हुए भाजपा का समर्थन किया है। उम्मीद है सातवें चरण में ढेर सारा आशीर्वाद पूर्वांचल के लोग देंगे।

 

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...