डेंगू के बढ़ते मामलों से लोगों की चिंता बढ़ी, जानें कौन से शहर में कितने मामले

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

0 140

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली में सोमवार शाम तक डेंगू के 1006 नए मामले सामने आये हैं। वहीं पिछले सप्ताह 283 केस देखने को मिले थे।ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में डेंगू के मामले बढ़े हैं। इस मौसम में दिल्ली में दर्ज किये गए कुल मामलों में से 665 केस 23 अक्टूबर तक दर्ज किये गए हैं। डेंगू के केस ज्यादातर शहरों में देखने को मिल रहे हैं।

डेंगू ने बढ़ाई लोगों की चिंता:

डेंगू के बढ़ते मामले दिल्ली के साथ-साथ पूरे एनसीआर के लोगों की चिंता बढ़ गई है। अब तक गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 338 मामले सामने आये है और एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। आपको बता दें गाजियाबाद में सबसे ज्यादा केस डेंगू के 625 मामले आ चुके हैं।

दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज:

दिल्ली में डेंगू के मामले 2018 के बाद से इस समय सबसे ज्यादा केस है। दिल्ली की बात करें तो यहां डेंगू से पहली मौत 18 अक्टूबर को हुई थी। एक जनवरी से 16 अक्टूबर तक आने वाले मामले –2020 (489), 2019 (833) और 2018(1,310 ) रहे। वहीं  2020 में कुल 1,072 डेगू के केस सामने आए और एक व्यक्ति की जान जा चुकी है।

Related News
1 of 4

नगर निगम का कीटनाशक दवाओं का छिड़काव:

डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगमों ने फॉगिंग और छिड़काव अभियान तेज कर दिया है।वहीं अधिकारियों ने शुक्रवार को दावा किया था कि मच्छर जनित बीमारियो से निपटने के लिए हमारे पास कीटनाशकों और दवाओं का ‘पर्याप्त भंडार’ मौजूद है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...