पंचायती राज निदेशक ने बहराइच जिले का किया दौरा

0 524

बहराइच–पंचायती राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने शासन की मंशा पर बुधवार को अचानक जनपद का दौरा किया। इस दौरे में किंजल सिंह ने बलहा विकास खण्ड के बदलू भगत पुरवा, नानपारा देहात के पंचायत भवन और कैसरगंज स्थित ग्राम पवही का औचक निरीक्षण किया।

दौरे का उद्देश्य कई बिंदुओं पर केंद्रित रहा। आपको बताते चलें कि किंजल सिंह जनपद की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और बहराइच की पूर्व जिलाधिकारी भी रह चुकी है। इनका बहराइच का कार्यकाल काफी चर्चित रहा है।

यह भी पढ़ें-बाहर खाना खिलाने की जिद कर रही थी मोनालिसा, पति लगाई फटकार, Video वायरल

Related News
1 of 163

निदेशक ने विकास खण्ड बलहा क्षेत्र में पंचायत भवन, शौचालय और आवास के निरीक्षण के साथ अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं नानपारा देहात के ग्राम नील कोठी में शौचालय एवं आवास से देखे उनके उपरान्त नानपारा देहात के ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण करके बैठक कर जायजा लिया उन्होंने विकास अधिकारी बलहा पूजा चैधरी पीसीएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कैसरगंज से प्राप्त सूचना के आधार पर निदेशक ने विकासखंड कैसरगंज ग्राम पवही का भी औचक निरीक्षण किया तथा वहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण कराये गये शौचालयो का स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा बनवाये गये शौचालयों की समीक्षा। उन्होंने छूटे हुए परिवार के लोगों आवंटित कि ये गये शौचालयों की सूची तलब की तथा उसका भौतिक सत्यापन भी किया।

मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मजदूरों के लिए उठाया अनोखा बीड़ा

उन्होंने एस0बी0एम, एल0ओ0बी, एन0ओ0एल0बी तीनो प्रकार के शौचालयों की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडे को निर्देशित किया कि कोई भी शौचालय अधूरा रहने न पाए। इसके बाद निदेशक किंजल सिंह ने ग्रामीणों से भी सीधा संवाद स्थापित किया । उन्होंने कहा कि गांव में किसी प्रकार की भी समस्या हो तो वह अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कराए जा रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया, तथा निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति शौचालय पाने से वंचित न रहने पाए तभी स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य पूरा होगा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...