पद्मावती विवादः भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग पर सेंसर बोर्ड ने कहा ये…

0 28

मनोरंजन डेस्क –– फिल्म पद्ममावती पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.भंसाली पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की मांग पर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी ने पलटवार करते हुए इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. दरअसल, CBFC मेंबर और बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता ने भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग की थी. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी भी लिखी.

उन्होंने कहा, सेंसर बोर्ड के एक सदस्य द्वारा भंसाली के खिलाफ की गई इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह उनकी निजी राय है जिससे सीबीएफसी का कोई लेना-देना नहीं है. एक आर्टिस्ट के रूप में हम (सेंसर बोर्ड) संजय लीला भंसाली की इज्जत करते हैं.

Related News
1 of 276

बता दें कि सीबीएफसी मेंबर और महाराष्ट्र भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में लिखा था, ‘कुछ लोग पैसा कमाने के चक्कर में इस तरह का घिनौना काम कर रहे हैं. फिल्म के जरिए रानी पद्मावती के त्याग और बलिदान को कलंकित किया जा रहा है. इस फिल्म के विरोध में पूरा देश खड़ा है. इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने वाले डायरेक्टर भंसाली के खिलाफ राष्ट्रदोह का केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए. जिससे कि भविष्य में कोई निर्माता दोबारा ऐसा करने की हिम्मत ना करे. मेरी सेंसर बोर्ड से अपील है कि वे फिल्म को पास ना करे.’

वही पद्मावती की रिलीज के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. SC ने कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे क्योंकि सीबीएफसी अभी तक इसके प्रमाणन पर फैसला नहीं कर पाया है.

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की कहानी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह अलाउदीन खिलजी, रानी पद्मावती और राजा रतन सिंह को केंद्र में रखकर बनाई गई है. फिल्म के कंटेंट पर शूटिंग के दौरान से ही विवाद है.इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं.वहीं रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी तो शाहिद कपूर राजा रतन सिंह का रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...