मल्लिकार्जुन खड़गे बने INDIA गठबंधन के अध्यक्ष, नीतीश ने ठुकराया संयोजक पद

0 155

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन INDIA का अध्यक्ष नियुक्त् कर दिया गया है. विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच कई दिनों की आपसी जद्दोजहद के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक का प्रमुख पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि उन्हें कोई भी पद नहीं चाहिए और न ही इसकी लालसा है.

सीएम नीतीश ने संयोजक बनने से किया इनकार

बता दें कि शनिवार की बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी शामिल नहीं हुए. इन दोनों से राय लेने के बाद ही विपक्षी गठबंधन अगला कदम उठाएगा. नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद बैठक में यह तय किया गया कि संयोजक पद के मामले में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से चर्चा के बाद ही कोई निर्णया किया जाएगा. विपक्षी गठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में एक कायम करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है.

संयोजक पद के लिए अभी भी गठबंधन के भीतर से ही खींचतान होने लगी है. इस गठबंधन का घटक दल जनता दल यूनाइटेड की चाहत थी कि उसके नेता नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए, लेकिन टीएमसी ने इसका विरोध कर दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि उन्हें विपक्षी गठबंधन में किसी पद की लालसा नहीं है. नीतीश के बयान के बाद विपक्षी गठबंधन की राह और जटिल हो गई है.

बंगाल में साधुओं की पिटाई पर गरमाई सियासत, भाजपा ने ममता सरकार पर बोला हमला

Related News
1 of 586

कांग्रेस से ही किसी नेता को मिले पद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट स्पनष्ट रूप से जता दिया है कि विपक्षी गठबंधन के किसी भी पद में उनकी दिलचस्पी नहीं है. संयोजक पद पर अपना रूख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ही किसी व्यक्ति को संयोजक बनना चाहिए. मालूम हो कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों की शनिवार को बैठक हुई.

इसमें पार्टियों की नाराजगी दूर करते हुए आम राय बनाने की कोशिश की गयी. इस बैठक में 12 विभिन्न दलों के प्रमुख शामिल हुए. अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बैठक से दूरी बनाये रखे. जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि सीट बंटवारे में इंडिया गठबंधन को शीघ्रता लानी होगी.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...