Lockdown के चलते नहीं मिली सब्जी तो पुलिस ने घर घर बांटे आलू व टमाटर

0 35

बहराइच: लॉक डाउन (Lockdown) के चलते गांवों की महिलाओं ने पुलिस को सब्जी न होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव में पहुंची मुर्तिहा पुलिस ने महिलाओं को दो-दो किलो आलू व आधा किलो टमाटर वितरित किया। सब्जी पाकर महिलाओं के चेहरे खिले।

यह भी पढ़ें-किसान अपना गन्ना सुगमतापूर्वक बेच सकते हैं, कोई रोक नहीं, शासनादेश जारी

प्रदेश के साथ जिले में लॉक डाउन (Lockdown) चल रहा है। लॉक डाउन (Lockdown) के चलते बाजार बंद हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सब्जी न होने से गांव की महिलाएं काफी परेशान हैं। कोतवाली मुर्तिहा के बभनिया फाटा, मधवापुर, पृथ्वीपुरवा और धर्मापुर गांव की महिलाओं ने पुलिस को फोन कर सब्जी न होने की सूचना दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार महिला पुलिस टीम के साथ गांवों में पहुंचे।

Related News
1 of 163

यह भी पढ़ें-लखनऊ: छावनी में पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध, ऐसे आया पकड़ में…

लॉक डाउन (Lockdown) के चलते पुलिस ने महिलाओं को दो-दो किलो आलू व आधा किलो टमाटर दिया। आलू टमाटर पाकर महिलाओं के चेहरे पर रौनक आई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक किया। कोतवाल ने कहा कि दूरी बनाएं रखें। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें-Lockdown: गाँवों में भी दिखा PM मोदी की अपील का असर, लगा ‘नो एंट्री’ का बैनर

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...