ट्रेन में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, लापरवाही से खुशियां मातम में बदली

0 131

कौशाम्बी सीएससी सिराथु सामुदायिक केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स की घोर लापरवाही से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (train) में जन्मे जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यदि सीएससी सिराथु की स्टाफ नर्स सही से ट्रीटमेंट किया होता तो दोनों बच्चों की जान बच जाती।

ये भी पढ़ें..पति की लम्बी आयु के लिए रखा था वृत, सफेद चादर देख हुई बेसुध

अस्पताल पर आरोप है कि लॉक डाउन में किसी तरह का भी मरीज सीएससी सिराथु में पहुंचता है तो उसको सीधे मना कर दिया जाता है ।जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। जिसकी शिकायत पूर्व में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से 108 के कर्मचारियों ने भी की थी ।लेकिन सीएससी सिराथु में तैनात कर्मचारियों में कोई भय नहीं है।

Related News
1 of 2
गुजरात से बनारस जा रही थी महिला…

दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन (train) से गुजरात से बनारस जा रही एक गर्भवती महिला गायत्री देवी अचानक लेबर पेन शुरु हो गया। महिला ने सिराथु रेलवे स्टेशन पर train में ही जुड़वा बच्चो को जन्म दिया था। स्टेशन मास्टर अनिल कुमार पटेल जीआरपी पुलिस ने 108 से महिला को सिराथु सीएचसी इलाज को भेजवाया।

लेकिन सिराथु सीएससी में तैनात स्टाफ नर्स की घोर लापरवाही से दोनों मासूमों की जिला अस्पताल में मौत हो गई जिससे पीड़ित मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएससी अधीक्षक हेमंत बिसेन का कहना है स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- शेषधर तिवारी, कौशांबी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...