DM-SSP ने की निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश

0 49

बहराइचः जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्राम स्तर पर गठित की गई ग्राम निगरानी समितियों के कार्यों एवं होम क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासियों की गतिविधियों का जायजा लिया। डीएम व एसपी (DM-SSP) ने विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकोरा मोड़, फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय बुबकापुर व जरवल के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुरवा में ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से रू-ब-रू होते हुए बाहर से आये प्रवासियों की सूची से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य तथा क्वारेंटाइन की निगरानी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंद, मौत

अपने दायित्वों का ईमानदारी निर्वहन…

जिलाधिकारी (DM-SSP) कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत गठित की गयीं निगरानी समितियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। श्री कुमार ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें, ताकि इस महामारी से ग्राम तथा अपने जनपद को सुरक्षित रखा जा सके। ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों के कार्यो की समीक्षा के दौरान टिकोरा मोड़ व भवानीपुरवा समितियों के सदस्य सचिवों (पंचायत सचिवों) द्वारा अपने पदीय दायित्वों का संतोषजनक ढंग से निर्वहन न किये जाने पर श्री कुमार ने सम्बन्धित को नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।

जारी दिशा-निर्देशों का करें अनुपालन..

जिलाधिकारी (DM-SSP) ने समितियों को निर्देश दिया कि इस बात की कड़ाई के साथ निगरानी की जाये कि बाहर से आये हुए प्रवासी 21 दिन के होम क्वारेंटाइन के साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर कोई कमी पाई जाय तो उसे तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि समितियों का यह भी उत्तरदायित्व है कि नियमानुसार अनुमन्य सभी सुविधाएं भी सम्बन्धित के परिवार को मिलती रहें।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश…
Related News
1 of 163

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि समिति द्वारा उस परिवार में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाय। आशा द्वारा प्रत्येक गतिविधियों की सूचना प्रतिदिन बीसीपीएम को अवश्य दी जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखें। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा समिति अपने पास रखे और समिति के सदस्य प्रवासी व्यक्तियों का नियमित फालोअप भी करते रहें।

प्रवासी कामगारों के गृह जनपद लौटने पर बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग चोरी छिपे भी अपने-अपने घरों में पहुंच रहे हैं। सामुदायिक सर्विलांस तथा सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी, चैकीदार, युवक मंगल दल के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग शामिल हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जिसमें आशा, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि, नगर निकाय के क्षेत्रीय कार्मिक व अन्य को नामित किया गया है।

ये लोग रहे मौजूद…

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के डाॅ. जे.बी. यादव, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी तेजवापुर चन्द्र भूषण यादव, फखरपुर के तेजवन्त सिंह, जरवल के आशा राम वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..दो पक्षों में चले ईट-पत्थर, जमकर हुई फायरिंग,वीडियो वायरल

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...