DM और एसएसपी ने दिखाई मानवता, लोग कर रहे प्रशंसा

0 17

एटा–जहाँ एक ओर पूरे देश मे कोराना का कहर देखने को मिल रहा है वही जनपद एटा के डीएम और एसएसपी का मानवता भरा चेहरा सामने आया है, जहाँ एटा DM सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार एनसीआर,दिल्ली,गाजियाबाद,हरियाणा से अपने घर लौटने वाले लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें-Corona: एटा की जेल में कैदी तैयार कर रहे विशेष मास्क

उसके बाद जिनके पास पैसा नही उनको रुपये और दवाइयाँ देकर रोडवेज बसों में बैठाकर उनके गंतब्य स्थान तक सम्मानित तरीके से उन्हें पहुचाया गया। जिसकी जनपद के लोग जमकर तारीफ करते देखे जा रहे है। DM एसएसपी ने जनपद के लोगों से ऐसे ही जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है।

वही कोराना को लेकर आज पूरे देश मे कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है वही कर्फ्यू के तीसरे दिन भी कर्फ्यू की स्थिति जस की तस है और कर्फ्यू का उलंघन करने वाले लोगों की देश के अलग,अलग हिस्सों में पुलिस और प्रशासन कही मुर्गा तो कही लाठी,डंडे भाजती दिख रही है। लेकिन एटा जनपद में यहां के DM सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार की एक मानवता भरी एक अलग तश्वीर देखने को मिली है।

Related News
1 of 89

जहाँ एनसीआर, गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पानीपत, अलीगढ़ जनपदों से पैदल अपने घरों को लौट रहे हैं लोगों के हालचाल लेते हुए उन्हें अपने हाथों से खाना के पैकिट देकर खाना खिलाते नजर आए। वही जब कोराना के कहर के चलते उनको एनसीआर,दिल्ली,गाजियाबाद,हरियाणा से लौटते वक्त उन्हें कोई वाहन नही मिला उसके चलते बच्चे,महिला और लोगों के पैरों में छाले भी देखे और तत्काल उनके घर तक जाने के लिए रोडवेज बस की ब्यवस्था कराकर उन्हें उनके घर तक भेजा गया। वही एटा DM सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार की लोग प्रशंशा करते हुए देखे गए।

वही देश के अन्य जिलों की पुलिस और प्रशाशन को एटा DM और एसएसपी से सीख लेनी चाहिए और बड़ी बात ये है कि जनपद में तीसरे दिन भी लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन हो रहा है और पूरे जनपद में कोरोना का एक भी मरीज पॉजिटिव नही पाया गया है।

इसके लिए एटा डीएम ने यहाँ की जनता की जागरूकता को सलाम कर रहे है। और एटा डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी ने इन लोगो को रोडवेज बसों से उनके पैतृक स्थान तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है,जिसकी जनपद के लोग प्रशंशा करते दिख रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...