छात्र समेत सब्जी विक्रेता निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0 35

जालौन–जालौन में corona पॉजिटव मरीज के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। आज दो मामले आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें-आंध्र गैस कांड की खौफनाक तस्वीरें, जहां-तहां पड़े लोग, मुंह से निकल रहा था झाग

इस बार कोरोना पॉजीटिव एक सब्जी वाला और बीएससी में पढ़ने वाला छात्र कोरोना पॉजीटिव निकला। छात्र के कई दिनों से गले में दर्द था, जिसका खून का नमूना जांच के लिये झाँसी भेजा गया था, आज उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। नया केश आने के बाद अब संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

जनपद में कोरोना का पहला मामला 25 अप्रैल को आया था और पहला पॉजीटिव मरीज जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक निकले थे, जिसके बाद उनकी पत्नी और डॉक्टर के संपर्क में आने वाले पीएल कमला नर्सिंग होम का ओटी मैनेजर और कान्हा डायलिसिस में डायलिसिस कराने वाला युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली थी।

Related News
1 of 35

बाद में जिला प्रशासन की टीम इस चैन को खोजते हुये 100 से अधिक लोगों का नमूना भेजी था, जिसमें उरई की रहने वाली एक महिला और उसके बेटा-बेटी कोरोना corona पॉजीटिव निकले थे वही ओटी मैनेजर के संपर्क में आने वाला एक शख्स भी कोरोना पॉजीटिव निकला था। इसके बाद प्रशासन ने इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लिया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट भेजी थी, इसमें महिला के घर सब्जी लेकर आने वाला सब्जी वाला कोरोना पॉजीटिव निकला था।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय वेबकान का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया कि जनपद में corona पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को महिला के घर सब्जी देने वाले की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है, जबकि जिला अस्पताल में गले में दर्द की शिकायत लेकर एक शख्स पहुंचा था वह पढ़ने वाला छात्र था, जो खुद गले में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था जिसकी corona रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उन्होंने बताया कि कोरोनो पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों के कांट्रैक्ट में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जालौन ऑरेंज जॉन में है, जबकि उरई को रेड जॉन में रखा गया है।

जिला प्रशासन दोनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वही उन्होंने बताया कि पहले मरीज चिकित्सक की हालत में सुधार है ये जिले के लिये अच्छी खबर है।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...