बलिया: जिला अस्पताल से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार, मचा हड़कंप

मलेशिया से भारत अपने गाँव लौटा था

0 41

बलिया: कोरोना वायरस के खतरे की बीच जंहा सिस्टम Corona से संक्रमित लोगो को खोजने और बचाने में लगा है वही बलिया जिला अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया|

दरअसल 14 मार्च को वह युवक अपने साथियों के साथ मलेशिया से भारत अपने गाँव लौटा था| मरीज के गायब होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है|

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के जिला चिकित्सालय के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती Corona का संदिग्ध मरीज फरार हो गया| दरअसल बुधवार की सुबह 11 बजे एक युवक शर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के साथ जिला अस्पताल पहुंचा जहा चिकित्सको ने प्राथमिक परीक्षण के बाद आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया|

जहा देर शाम Corona की जाँच के लिए उसका सेम्पल लेना था पर जब टीम जिला चिकित्सालय पहुंची तो ये देख कर हैरान हो गयी कि कोरोना का संदिग्ध मरीज वार्ड से गायब है| आनन फानन में सीएमएस बलिया ने जिले के डीएम और एसपी को फरार मरीज की सुचना दी|

Related News
1 of 25

यह भी पढें-Corona का कहरः पुलिस ने अपराधियों से की अनोखी अपील

जिला अस्पताल से फरार कोरोना का संदिग्ध मरीज 14 मार्च को अपने कुछ साथियों के साथ मलेशिया से भारत अपने गाँव लौटा था| 16 मार्च को खांसी, शर्दी और बुखार होने पर वह जिला चिकित्सालय जाँच कराने आया|

बलिया जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर बी पी सिंह का कहना है कि यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है जब कोई Corona संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो जाये| क्योंकी अगर वह पाजिटिव होगा तो कम्युनिटी के लिए खतरनाक साबित होगा पर इन सबके बावजूद जिला अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि अस्पताल में तमाम स्टाफ रहने के बावजूद भी मरीज आसानी से कैसे फरार हो गया|

फतेहपुर: तीन झोलाछाप डॉक्टर विदेश से लौटे, घूम रहे खुलेआम, संकट में शहरी

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...