मरीजों का पौष्टिक नाश्ता डकार रहे ठेकेदार, महिलाओं मिल रहा सिर्फ हलवा

अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से सरकारी धन का हो रहा बंदरबांट

0 63

प्रतापगढ़ जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के पौष्टिक नास्ते पर ठेकेदार (Contractors) जमकर डाका डाला जा रहा है। 100 बेड वाले इस महिला अस्पताल में सर्जरी के बाद भर्ती प्रसूताओं का पौष्टिक नाश्ता अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से ठेकेदार (Contractors ) डकार रहे है। नाश्ते की प्लेट से दूध, फल, अंडा और दलिया गायब हो गई। नास्ते में प्रतिदिन सिर्फ हलवा दिया जा रहा। जबकि निरीक्षण को तैनात वार्डन को भी नही है वार्डों की अव्यवस्थाओं की जानकारी। अस्पताल प्रशासन और सीएमएस की मिली भगत से सरकारी धन के बंदरबांट का खेल जारी है।

ये भी पढ़ें..Lockdown: आखिर ऐसे कैसे रुकेगा कोरोना वायरस का संक्रमण !

अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबांट

बता दे कि एक तरफ लोग कोरोना के डर से घरों में कैद है तो वही मुनाफाखोर (Contractors ) इस माहौल का फायदा उठाने में जुटे हुए है। जिला महिला अस्पताल के सर्जिकल वार्डो के साथ ही खाली पड़े आयुष्मान वार्ड में सर्जरी के बाद प्रसूताओं को भर्ती किया गया है। जिनके लिए नाश्ते और खाने का सरकार की तरफ से इंतजाम किया गया है, और इसके लिए जौनपुर जनपद की एक फर्म को टेंडर देकर उपकृत किया गया है। यह फर्म प्रसूताओं को प्रतिदिन सुबह नाश्ते में हलवा दे रही है तो दोपहर शाम को खाने के लिए भोजन में रोटी, चावल, दाल और सब्जी दी जा रही है।

Related News
1 of 60
नाश्ते की प्लेट से दूध अंडा दलिया गायब

जबकि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक सुबह 7 बजे नाश्ते में 200 दूध के साथ 2 अंडा या दलिया या पोहा या चार पीस ब्रेड के 10 ग्राम मक्खन देने का प्राविधान है वही दोपहर 04 रोटी, दाल, मौसमी सब्जी, चावल एवं सलाद या दही है तो वही रात्रि के भोजन चार रोटी, सब्जी, चावल एवं मौसमी फल या एक गिलास दूध देने का प्राविधान है। मरीजो से बात करने पर पता चला कि असली मक्खन तो ठेकेदार और अस्पताल प्रशासन निगल जा रहा है। तो इस व्यवस्था की जांच को तैनात वार्डन का कहना है कि सुबह बदल बदल कर नाश्ता दिया जाता था, इनको भी नही पता कि क्या मिल रहा है।

ये अस्पताल परिसर की रसोई नही देख पाती न ही वार्ड में वितरण के समय देख पाती है। इन्हें भी आज ही पता चला है गड़बड़ी का इन्होंने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराना जरूरी नही समझा। हालांकि इस अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सीएमएस डॉ रीना प्रसाद से भी बात करने की कोशिश की तो वो ऑपरेशन में व्यस्त थी। इस बाबत जब सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना था कि आप द्वारा मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराने के बाद कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..फतेहपुर में रोटी घर (Roti Ghar) ने दिहाड़ी मजदूरों को बांटा राशन

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...