भाजपा के इस नेता में कोरोना पुष्टी, मचा हड़कंप

मेरठ में सांसद व विधायक के साथ कई कार्यकर्ताओं ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन

0 137

मेरठ में कोरोना वायरस से पीड़ित ज्यादातर केस अभी तक जमाती थे लेकिन अब कोरोना ने अपनी चपेट में भाजपा के कार्यकर्ताओं ( leader) को भी लेना शुरू कर दिया है। जी हां मेरठ में भाजपा महानगर अध्यक्ष का पीएसओ भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया । जिसके बाद पूरी भाजपा में हड़कंप का माहौल है । सांसद एमएलसी समेत कई विधायकों ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है ।

ये भी पढ़ें..बहराइच में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

परिवार समेत किया गया क्वॉरेंटाइन 

corona

बता दें कि मेरठ में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 84 हो चुकी है । इस संख्या में इजाफा उस समय हुआ जब भाजपा ( leader) महानगर अध्यक्ष के पीएसओ और उसके भाई को भी कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया । दरअसल भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के पीएसओ विभांशु के पिता राकेश को कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था । जिसके बाद विभांशु और उसके परिवार को भी क्वॉरेंटाइन कर लिया गया। इनके जब कोरोनावायरस टेस्ट किए गए तो उसमें विभांशु और उसके भाई का टेस्ट पॉजिटिव आ गया । जिसके बाद से महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

सांसद व विधायक हुई क्वॉरेंटाइन
Related News
1 of 623

वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, विधायक सोमेन्द्र तोमर समेत कई अन्य लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दे दी गई है । इसके अलावा भाजपा की कम्युनिटी के किचन को भी बंद कर दिया गया है । भाजपा के महानगर अध्यक्ष पिछले कई दिन से अपने पीएसओ के साथ कई कम्युनिटी किचन का दौरा किया था । इसके साथ-साथ उन्होंने 16 अप्रैल को एडीजी प्रशांत कुमार के साथ पुलिसकर्मियों को पीपीई के किट बाटी थी और 18 अप्रैल को विधायक सोमेंद्र तोमर द्वारा संचालित मोदी योगी किचन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ निरीक्षण भी किया था ।

india

भाजपा नेताओं में दहशत..

इतना ही नहीं महानगर के कई अन्य कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष ने अपने पीएसओ के साथ शिरकत की थी । इसके बाद से पूरी भाजपा ( leader) में हड़कंप का माहौल है । वहीं स्वास्थ्य महकमे की भी चिंताएं बढ़ चुकी हैं । क्योंकि महानगर अध्यक्ष के पीएसओ से जुड़े लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। उसने पिछले कई दिनों में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इसलिए संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ चुका है।

वहीं भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग का कहना है कि 4 दिन पहले विभांशु के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद खुद महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने उन्हें साईं हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था । करुणेश नंदन गर्ग का कहना है कि अगर महानगर अध्यक्ष उनको भर्ती कराने के बाद सावधानी बरतते तो शायद इतनी लंबी चैन न बनती और अब मेरठ के सभी भाजपाइयों पर और प्रशासनिक अधिकारियों पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः लखनऊ में लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...