बिल गेट्स ने भी की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की तारीफ

0 69

मनोरंजन डेस्क — सितंबर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जहां आम जनता के दिल को छू गई वहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में सुमार बिल गेट्स ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।

Related News
1 of 276

बता दें कि फिल्म ‘टॉयलेट’ भारत के एक ऐसे मुद्दे पर बनी है जिस पर जल्दी से लोग बात कर पसंद नहीं करते। इस फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी सराहा था।इतना ही नहीं  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और फिल्म सुपरहिट रही।

फिल्म का बजट 18 करोड़ होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 216.58 करोड़ कमाए। वहीं इस फिल्म की तारीफ करते हुए  बिल गेट्स ने अपने ट्विटर पर लिखा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, न्यूली मैरिड कपल पर आधारित एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है, जिसने दर्शकों को भारत में स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया गय़ा है। 

दरअसल बिल गेट्स ने इस फिल्म पर लिखे गए एक आर्टिकल को शेयर करते हुए यह बात कही। इस आर्टिकल में अक्षय की फिल्म के बारे में बताया गया है कि किस तरह से फिल्म भारत की सेनिटेशन की परेशानी को दिखाती है। बता देें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा PM मोदी के स्वच्छता मिशन से प्रेरित फिल्म है । इस में फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...