ये कैसा प्यार! युवक ने घर में घुस कर प्रेमिका की हत्या, जानिए चौंका देने वाली वजह

एक तरफा मोहब्बत में पागल मनचले आशिक ने अपनी ही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी।

0 243

एक तरफा मोहब्बत में पागल मनचले आशिक ने अपनी ही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली वारदात  मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है। 24 साल की युवती की युवक ने घर के अंदर घुसकर गोली मरकर मौके से फरार हो गया।  परिजनों ने पुलिस को बताया कि कालू नाम के युवक ने युवती की हत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला:

जानकारी के मुताबिक यह घटना ग्वालियर के डबरा देहात थाना क्षेत्र के कंचनपुर का है।  मृत युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि, कालू उससे शादी करना चाहता था।  लेकिन युवती के परिजनों ने रिश्ते को ठुकरा दिया था।  फिर युवती की शादी किसी और से कर दी गई और कालू को धमकाते हुए उससे दूर रहने को कह दिया।  वही इस बात से नाराज कालू ने युवती को खत्म करने की थान ली थी।

घर में घुस कर युवती को मारी गोली:

Related News
1 of 788

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवती पिछले 2 महीन से कंचनपुर अपने मायके में रह रही थी। युवती अपने घर की छत पर खड़ी उसी दौरान वहां कालू आया और उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे युवती के कनपटी पर लगी फिर वह लहूलुहान होकर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  गोली की आवाज सुनकर घर के बाकी लोग वहां पहुंचे तो कालू वहां से भाग रहा था और युवती मर चुकी थी।  पुलिस ने कहा कि छानबीन में घटनास्थल से खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...