एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला की सीट पर युवक ने किया पेशाब

0 12

न्यूज डेस्क — एयरइंडिया की एक फ्लाइट में ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।नशे में धुत एक यात्री ने महिला यात्री के सामने पैन्ट उतारकर सीट पर पेशाब कर दिया।

बता दें कि यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। वहीं पीड़ित महिला की बेटी द्वारा किए गए ट्वीट के बाद नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Related News
1 of 1,041

दरअसल इंद्राणी घोष नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की फ्लाइट में नशे में एक शख्स ने उनकी मां के सामने पैन्ट उतारी और उनकी सीट पर पेशाब कर दिया। यह बेहद अपमानजनक घटना थी। वह अकेले यात्रा कर रही थीं और बेहद परेशान हैं। जल्दी से जल्दी जवाब दें।

उधऱ इंद्राणी के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘कृपया इस मामले पर तुरंत फॉलोअप लें और उड्डयन मंत्रालय व निदेशालय को रिपोर्ट दें। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को इस तरह के बेहद आपत्तिजनक और डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा।’

वहीं इस घटना के संबंध में मंत्रालय ने एअर इंडिया से पूरी जानकारी मांगी है, जिस पर एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है। जबकि इंद्राणी घोष का कहना है कि वह आरोपी यात्री के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहती हैं। सूत्रों की माने तो एअर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...