‘जिसके लिए अपनी लड़की कुर्बान कर दी वो मेरे साथ साजिश रच रहे है’-नसीमुद्दीन सिद्दीकी

0 46

बिजनौर–बिजनौर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नामांकन पत्र को लेकर की गई आपत्ति का मामले पर उन्होंने इसे मायावती की साजिश करार दिया है। 

Related News
1 of 596

बता दें बसपा प्रत्याशी मलूक नागर की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आपत्ति दर्ज की गई थी। कहा गया था कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस की जगह भारतीय नेशनल कांग्रेस लिखा है जो गलत है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के फोटो पर भी आपत्ति जताई। कहा गया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा से विधान परिषद सदस्य हैं। ऐसे में वे कांग्रेस प्रत्याशी कैसे हो सकते हैं।

कांग्रेसियों की ओर से पार्टी हाईकमान का पत्र दिया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व इंडियन नेशनल कांग्रेस दोनों पर्चे में भरे जा सकते हैं। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने के संबंध में एक्ट की किताब दी गई। उसमें दोनों नाम लिखे जाने के बारे में बताया गया था। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सीडीओ प्रवीण मिश्र ने आपत्ति निरस्त कर दी। जिससे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी राहत मिली है। इसके बाद उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोल दिया और कहा कि-‘मैंने जिसके लिए अपनी लड़की कुर्बान कर दी वो मेरे साथ साजिश रच रहे है ।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...