Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन ब‍िल लोकसभा दो अप्रैल होगा पेश, 8 घंटे होगी चर्चा

145

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसे कल दोपहर 12 बजे सदन में पेश किया जाएगा। इस विधेयक पर लोकसभा में करीब 8 घंटे चर्चा होगी। हालांकि विपक्ष ने 12 घंटे चर्चा की मांग की थी। लेकिन ऐसा न होने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट करने की बात कही है।

Waqf Amendment Bill: 8 घंटे की चर्चा पर बनी सहमति

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2 अप्रैल (बुधवार) को प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा और उसके बाद इस पर आठ घंटे तक व्यापक और विस्तृत चर्चा होगी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, “कुछ सदस्य चर्चा के लिए 6 घंटे चाहते थे, कुछ 4 घंटे, विपक्ष ने 12 घंटे की मांग की। इसके बाद विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा के लिए आम सहमति बनी।” उन्होंने कहा, “सदन की भावना के आधार पर अध्यक्ष द्वारा इसे आगे बढ़ाने का निर्णय भी लिया जा सकता है।”

बता दें कि लोकसभा में बुधवार को हंगामेदार सत्र की उम्मीद है, क्योंकि विपक्षी सदस्य विवादास्पद विधेयक का पुरजोर विरोध करने के लिए तैयार हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि वक्फ विधेयक पर संभावित टकराव के संकेत मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में मिले।

रिजिजू ने प्रेस को बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वक्फ विधेयक पर 8 घंटे की बहस की घोषणा की थी, लेकिन विपक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया और वॉकआउट कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर डर फैलाने और विधेयक पर चर्चा से बचने के लिए वॉकआउट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार विधेयक पर विस्तृत चर्चा के लिए तैयार है, क्योंकि सभी दलों को विवादास्पद धाराओं पर अपनी आपत्तियां उठाने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए।

Related News
1 of 1,086

Waqf Amendment Bill क्या है

दरअसल वक्फ धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए चल या अचल संपत्ति का स्थायी दान है। वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन वक्फ अधिनियम, 1995 द्वारा शासित होता है, और इसकी देखरेख राज्य वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद द्वारा की जाती है। देश में 37.39 लाख एकड़ क्षेत्र में फैली 8.72 लाख पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं। हालांकि, केवल 1,088 संपत्तियों के पास पंजीकृत वक्फ दस्तावेज हैं, और 9279 अन्य के पास मालिकाना हक बताने वाले दस्तावेज हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...