बड़ा खुलासाः ट्रंप के भारत दौरे के दौरान हिंसा फैलाने की रची गई थी साजिश

0 47

दिल्ली–राजधानी के नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट दिल्ली के इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा को लेकर खुफिया सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है।

Related News
1 of 28

ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर अलर्ट जारी कर कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में CAA विरोध के प्रदर्शनों की संख्या बढ़ सकती है और प्रदर्शन उग्र हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार (23 फरवरी) को जो कुछ दिल्ली में हुआ वो पहले से की गई प्लानिंग और साजिश के तहत हुआ और ये उग्र प्रदर्शन जारी है।

ऐसा बताया गया है कि इनके पीछे वही ताकतें शामिल है जो शाहीन बाग में सक्रिए हैं और ये ताकतें नहीं चाहती कि मामले का संवेदनशील तरीके से हल निकले। ये लोग चाहते हैं कि शाहीन में जारी गतिरोध बना रहे। ये लोग चाहते हैं कि ट्रंप के भारत दौरे के दौरान इतनी अराजकता हो कि मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़े ले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...