वरिष्ठ पत्रकार चन्दर के निधन पर यूपी प्रेस क्लब में शोकसभा का आयोजन

0 33

लखनऊ — वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय आर सी श्रीवास्तव के निधन पर यूपी प्रेस क्लब में शोकसभा का आयोजन किया गया। आईऍफ़डब्लूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के विक्रम राव ने कहा कि चन्दर उर्फ राम चन्दर श्रीवास्तव एक अच्छे पत्रकार थे।उन्होने बतायाकि चन्दर एक सैद्धान्तिक व्यक्ति थे, मेरी तरह वे भी शराब से दूर रहते थे | उन्होने कहा कि मेरी पत्रकारो से अपील कि वे डायरी लिखे। क्योकि पत्रकार जब इस दुनिया से जाता है तो अपने साथ कई यादे लेकर चला जाता है।चन्दर भी अपने साथ कई अन्छूए पहलूवो को लेकर चले गए।

उन्होने कहा कि प्रेस क्लब में एक ऐसी डायरेक्टरी तैयार की जाए जिसमे पत्रकारो की फोटो के साथ उनका पूरा परिचय होना चहिए। यूपीडब्लूजेयू के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि चन्दर का प्रेस क्लब से अनोखा लगाव था वे कहीं भी रहे पर प्रेस क्लब जरूर आते थे।उन्होने प्रस्ताव रखा कि प्रेस क्लब मे चन्दर जी की फोटो लगाई जाए। इस अवसर पर यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने कहा कि चन्दर भाई बेबाक ओर बेखोफ पत्रकार थे । उन्होने बताया कि सही मायने वे हर मामले की अगुवाई करने वाले व्यक्ति थे। रवीन्द्र सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब मे चन्दर भाई की तस्वीर लगे इस प्रस्ताव पर मेरी सहमती है। उन्होने कहा पत्रकार जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होने कहा कि चन्दर जी की याद मे प्रेस क्लब मे शतरंज व कैरम जैसे खेल फिर से शुरू होने चाहिए।

Related News
1 of 443

वरिष्ट पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने चन्दर की स्मृतियो को ताजा किया।उन्होने बताया कि वे नियम के पक्के थे | उन्होंने चंदर जी की याद मे प्रेस क्लब मे ताश प्रतियोगिता कराने का भी प्रस्ताव रखा।वरिष्ट पत्रकार गोविन्द पंत राजू ने चन्दर को प्रेस क्लब का पर्याय बताया। उन्होने कहा कि वे अपने आप मे विरले थे, उनकी कई पुरानी यादो को ताजा करते हुए कहा कि वे एक अच्छे मानीटर थे। चन्दर जी की बेटी मिताली कुमार ने कहा कि पापा को लखनऊ शायद बहुत प्रीय था इसीलिए उन्होने मरते दम तक लखनऊ नही छोड और लखनऊ के ही हो कर रह गए। श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित प्रमुख पत्रकार साथियों में यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश महामंत्री पी के तिवारी, लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह, राजीव बाजपेई, मदन मोहन बहुगुणा, मनोज कुमार मिश्र, रामानंद शास्त्री,अशोक नवरत्न, अशोक यादव, मुकुल मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, संजोग वाल्टर, दया विस्थ, शिव विजय सिंह, आशीष सिंह, हिमांशु दीक्षित, तमन्ना फरीदी,अमिताभ नीलम, जे०पी०शुक्ला, अमरेंद्र सिंह, ताहिर अब्बास, जितेंद्र यादव, राजेश

सिंह, शैलेश सिंह,विनीता रानी विन्नी, अविनाश शुक्ला, स्नेह मधुर,शेखर पंडित, ऋषभ गुप्ता, जुबैर अहमद, रमेश सिंह, डॉ ओम प्रकाश मिश्र, इफ्तिदा भट्टी, अफरोज रिजवी, सुमन गुप्ता, अजय सिंह, हिमांशु सिंह चौहान, एस के पांडेय, ध्रुव पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव,दिनेश त्रिपाठी, आरिफ बेग, परवेज आलम, अजीज सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, सना परवीन, विवेक शुक्ल, राज कुमार उपाध्याय, परमीन जहाँ, गंगेश मिश्र, आलोक द्विवेदी, विक्रम राठौर, अभिषेक मिश्र, विजय त्रिपाठी, आदित्य तिवारी, शिवा तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, सी पी श्रीवास्तव, प्रिया भट्टाचार्या, जितेंद्र त्रिपाठी,राजीव सिंह, एम.एम खान सहित सैकड़ों पत्रकार साथी शामिल थे।

(रिपोर्ट-तौसीफ कुरैशी,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...