UP ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के इनामी आतंकी को किया गिरफ्तार

124

UP ATS: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की सहारनपुर टीम ने मुरादाबाद पुलिस की मदद से जम्मू-कश्मीर से 25 हजार रुपये के इनामी संदिग्ध आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़ा है। इससे पहले उसे मुरादाबाद में एके-56 के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वर्ष 2007 में जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था।

पीओके में लिया था परीक्षाण

एटीएस ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संदिग्ध आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ ​​मोहम्मद सैफ-उल-इस्लाम उर्फ ​​अफजल उर्फ ​​परवेज उर्फ ​​हुसैन मलिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ के फजलाबाद गांव का रहने वाला है। उल्फत हुसैन ने वर्ष 1999 से 2000 तक पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओके) में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वह पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर से प्रशिक्षण लेकर मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

2001 हुई थी गिरफ्तारी

एटीएस को सूचना मिली थी कि उल्फत हुसैन मुरादाबाद जिले में देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। एटीएस ने उसे नौ जुलाई 2001 को मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक एके-47 व एक एके-56, दो पिस्टल 30 बोर, 12 हैंड ग्रेनेड व 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां, 29 किलो विस्फोटक सामग्री, 560 जिंदा कारतूस व आठ मैगजीन बरामद हुई थीं।

Related News
1 of 1,820

2007 में मिली थी जमानत

इस मामले में वह वर्ष 2007 में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद वह किसी भी तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया, लेकिन पुलिस की पकड़ में आने के बजाय वह फरार हो गया। तब से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...