बैंक का कर्ज न चुकाने वालों का जब्त होगा पासपोर्ट  !

0 14

न्यूज डेस्क— अब बैंक का कर्ज  न चुका पाने वालों की खैर नहीं। बैंक कर्ज डिफॉल्ट करने में अगर केस दर्ज हुआ तो पासपोर्ट भी जब्त हो सकता है। सरकार इसी महीने में इसे कानूनी मंजूरी दे सकती है। अब कर्ज लेनदार के विदेश भागने की आशंका पर पासपोर्ट जब्त हो सकता है। पासपोर्ट जब्त करने की गाइडलांइस फाइनल हो गई है। 

Related News
1 of 1,042

दरअसल जानबूझकर कर्ज नहीं चुकता करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ये कदम उठाने जा रही है। इसके लिए पासपोर्ट एक्ट के सेक्शन 10(3)(सी) में बदलाव होगा। इसको इसी महीने कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।माना यह भी जा रहा है कि इसके लिए सरकार अध्यादेश भी ला सकती है। 

बता दें कि बैंकिंग सचिव की अगुवाई में बनी कमेटी ने इसकी सिफारिश की थी। नए नियमों के तहत अब जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों को खतरा माना जाएगा। 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज नहीं चुकाने पर ये नियम लागू होगा।

गौरतलब है कि सरकार दिवालिया कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को भी लोन डिफॉल्ट के मामले में ब्रिटेन से देश लाने की कोशिश कर रही है, जिसमें अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को भी देश लाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि पासपोर्ट की कॉपी मांगने से प्रमोटरों पर और दबाव बढ़ेगा। उन्हें पता होगा कि देश से भागने की कोशिश करने पर उन्हें एयरपोर्ट पर रोका जा सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...