Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पति राजा की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम ने आखिरकर पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सोनम ने बुधवार को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार करते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया। मेघालय पुलिस ने जब उसे उसके प्रेमी राज कुशवाहा से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
Raja Raghuvanshi murder case: टूट गई सोनम, कबूल किया गुनाह
सूत्रों की माने तो जब पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया तो खून से लथपथ जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य सबूत सामने रखे गए। जब पुलिस ने इन सबूतों के बारे में सोनम से पूछताछ की तो वह चुप हो गई। लेकिन इसके बाद सारे सबूत देखने के बाद सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सोनम ने कबूल किया कि उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर की थी।
Raja Raghuvanshi murder case: ऐसे रची थी साजिश
पुलिस जांच में पता चला है कि सोनम मेघालय से अपने प्रेमी राज को अपनी लोकेशन की पूरी जानकारी देती रहती थी। वह बताती रही कि ये लोग अब कहां पहुंच गए हैं और आगे क्या करने वाले हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि शादी के बाद सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई थी। यह सब योजना के अनुसार ही किया गया।
सास को भी किया गुमराह
पुलिस ने यह भी बताया कि सोनम ने अपनी सास से यह भी झूठ बोला था कि उसने अपरा एकादशी का व्रत रखा है, जबकि होटल से मिली जानकारी के अनुसार उसने खाना खाया था। इतना ही नहीं पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया। सोनम ने इस मामले में पुलिस जांच को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। उसने राजा रघुवंशी के फोन से एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की, जिसका कैप्शन उसने ‘सात जन्मों का साथ’ दिया। हालांकि सख्ती से पूछताछ करने पर सोनम ने सारी सच्चाई उगल दी।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)