Chenab Rail Bridge: पीएम मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का किया उद्घाटन, वंदेभारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी

127

Chenab Rail Bridge: पीएम मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज का तिरंगा लहराकर उद्घाटन किया। यह पुल चिनाब नदी पर बना है और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है। इसके अलावा अंजी ब्रिज और कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना। इस दौरान पीएम ने कंथन चिनाब हॉल्ट पर परियोजना टीम और श्रमिकों से भी बातचीत की। साथ ही परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला मौजूद रहे।

क्या है Chenab Rail Bridge की खासियत

Chenab Rail Bridge: बता दें कि चिनाब और अंजी रेल ब्रिज नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है जिसे सभी भूकंपीय और हवा की स्थितियों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसे बुलेटप्रूफ बनाया गया है और यह 40 टन तक के टीएनटी विस्फोट को झेल सकता है। इसकी उम्र 120 साल से भी ज्यादा बताई जाती है। पुल का एक बड़ा प्रभाव जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को बढ़ाना है। इस पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में केवल 3 घंटे लगेंगे। अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है।

Related News
1 of 74

Chenab Rail Bridge: दो वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यात्रा को आसान और तेज़ बना देंगी। दोनों ट्रेनें हफ्ते में 6 दिन कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी। अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में किया जाएगा। इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं।” यह पुल कश्मीर के लोगों के लिए विकास का नया रास्ता खोलेगा और भारत की एकता को और मजबूत करेगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...