Housefull 5 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त ‘Housefull 5’ लंबे इंतजार के आज यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हाउसफुल 5 में दर्शकों को कॉमेडी के साथ-साथ नया ट्विस्ट और मर्डर मिस्ट्री का डबल डोज भी देखने को मिलेगा। फिल्म में दो क्लाइमेक्स हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, रंजीत, फरदीन खान, जैकलीन और सौंदर्या शर्मा समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं। इस बार भी अक्षय कुमार फिल्म की कहानी में जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग भी देंगे, जिस पर Housefull 5 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है।
Housefull 5 Box Office Collection: पहले दिन का कलेक्शन
बता दें कि, तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी ये अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी रिलीज है जिसे आज पांच हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। जिसके चलते हाउसफुल 5 आज पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। इस बीच फिल्म के शुरुआती कलेक्शन से जुड़े आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने शाम 4:05 बजे तक 9.63 करोड़ की कमाई कर ली है। हालंकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि पहले फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। यदि ऐसा हुआ तो हाउसफुल 5 साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन जाएगी।
Housefull 5 Review: फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू
Housefull 5 दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। हाउसफुल 5 को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जो माहौल बना हुआ था, उससे लग रहा था कि इस बार इस फ्रेंचाइजी फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और रोमांचकारी कहानी के साथ एक अलग क्लाइमेक्स देखने को मिलने वाला है। जो सिनेमा प्रेमियों को भी देखने को मिल रहा है। दर्शकों के मुताबिक अक्षय कुमार अपनी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी से फिर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं, अन्य स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की भी जमकर तारीफ हो रही है।
Housefull 5 Budget: 225 करोड़ के बजट से बनी फिल्म
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 225 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है। कमाल की बात यह है कि फिल्म के अलग-अलग क्लाइमेक्स वाले दो वर्जन रिलीज किए गए हैं। इन दोनों वर्जन को ‘हाउसफुल 5ए’ और ‘हाउसफुल 5बी’ नाम से रिलीज किया गया है। दोनों के अंत में अलग-अलग किलर सामने आएंगे। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार का अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने शानदार साथ दिया है। इसके अलावा जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त समेत कई बड़े चेहरे भी इस फिल्म में एक साथ नजर आए हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)