Pakistan Train Hijack: हाईजैक ट्रेन से पाकिस्तानी सेना ने 104 बंधक छुड़ाएं , अब तक 27 आतंकी ढेर

143

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में अलग देश की मांग कर रहे बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार रात क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। 9 बोगियों वाली इस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया और उसे एक सुरंग के अंदर ले गए। इस घटना से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ट्रेन में सवार लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चला रही है।

Pakistan Train Hijack: 27 आतंकी मारे गए

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन में बंधक बनाए गए 104 यात्रियों को बचा लिया है। जबकि 27 बलूची विद्रोही मारे गए हैं। हालांकि, अब तक 16 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

आपको बता दें कि जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, जिसमें 9 डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह गुडलर और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच इस पर गोलीबारी की गई। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुरक्षा बलों ने 16 आतंकवादियों को मार गिराया है और 104 यात्रियों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और दावा किया था कि उसने ट्रेन पर कब्जा कर लिया है और 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया है।

Related News
1 of 66

Pakistan Train Hijack: 400 यात्री अभी भी आतंकियों की कैद में

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक डिब्बे से 104 यात्रियों – 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चों – को बचाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि करीब 400 यात्री अभी भी ट्रेन में हैं, जो सुरंग के अंदर है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रिंद ने बताया कि पेशावर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर भारी गोलीबारी की खबरों के बीच बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...