Noida: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सामने आई ये वजह

125

Noida News: गाजियाबाद में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि संजय सिंह पिछले काफी समय से कैंसर की आखिरी स्टेज से जूझ रहे थे। इस बीमारी के कारण वह गहरे तनाव में थे, जिसके कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

Noida News: लंबे समय से थे बीमार

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे। संजय सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। घर पर पत्नी के अलावा उनके दो बेटे भी हैं। एक बेटा नौकरी करता है। सेक्टर-113 थाना पुलिस के अनुसार, संजय सिंह सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के ई टावर के फ्लैट नंबर 2004 में रहते थे। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related News
1 of 881

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय सिंह गाजियाबाद में GST विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...