लखनऊ: यादव सम्मेलन के पोस्टर पर इस रूप में दिखे CM योगी…

0 9

लखनऊ– 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यादवों के बीच सेंध लगाने के लिए शनिवार को राजधानी लखनऊ में यादव सम्मेलन करने जा रही है। इसी के चलते पिछड़े मोर्चे के यादव समाज में एक पोस्टर लोगों में काफी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस पोस्टर में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को अर्जुन और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को कृण्ण की भूमिका में दिखाया गया है।

Related News
1 of 596

आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में पिछड़े वोटों को पार्टी के लिए एकजुट करने को लेकर बीजेपी लगातार कोशिश कर रही है। इसी क्रम में पिछड़े वर्ग की जातियों के सम्मेलन आयोजित कर रही है। आपको बता दें कि इस सम्मेलन के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।भारतीय जनता पार्टी 2019 की तैयीर में अभी से कमर कस ली है।

इसके लिए भाजपा लगातार पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने में लगी है। इसके लिए समाजवादी पार्टी की वोटों पर हाथ साफ करने के लिए भाजपा ओबीसी सम्मेलनों के सहारे वोट हथियाने की फिराक में है। भाजपा यादवों का दिल जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...