मोबाइल पर बात करना हुआ महंगा, जानिए क्या हैं नए टैरिफ प्लान

0 44

न्यूज डेस्क–मोबाइल फोन पर बात करना और इंटरनेट सर्फिंग अब महंगी हो गई है। वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो, तीनों कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है।

वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के नए टैरिफ 3 दिसंबर से लागू हो गए हैं, जबकि जियो के नए टैरिफ 6 दिसंबर से लागू होंगे।

एयरटेल के नए टैरिफ प्लान में क्या खास?

Related News
1 of 3

-35 रुपये वाला रिचार्ज जिसकी वैलिडिटी 28 दिन थी, वह अब 49 रुपये का हुआ।
-65 रुपये वाला रिचार्ज अब 79 रुपये का हुआ, 129 रुपये वाला रिचार्ज अब 148 रुपये का।
-129 रुपये में दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस और 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग वाला अब 148 रुपये।

-169 और 199 रुपये वाले रिचार्ज कूपन को एक नए 248 रुपये वाले पैक से रिप्लेस किया।
-249 रुपये में 28 दिन दो जीबी रोज और कॉलिंग वाला पैक अब 298 रुपये का हुआ।
-448 रुपये में 82 दिन 1.5 जीबी रोज और कॉलिंग वाला पैक 598 रुपये 84 दिन का हो गया है।
-499 रुपये में 82 दिन रोज 2 जीबी और कॉलिंग वाला पैक अब 698 में 84 दिन।
-998 रुपये में 336 दिन 12 जीबी डेटा वाला पैक अब 1498 रुपये में 365 दिन 24 जीबी।
-1699 रुपये में 365 दिन रोज 1.5 जीबी और कॉलिंग वाला पैक 2398 रुपये का हुआ।

वोडाफोन-आइडिया के नए प्लान में क्या बदला?
-149 रुपये में 2 जीबी डेटा और 28 दिन, 249 रुपये में 1.5जीबी डेटा रोज (कॉलिंग FUP 1000 minute)
-299 रुपये में दो जीबी रोज, 399 रुपये में 3जीबी रोज का डेटा, 28 दिन (कॉलिंग FUP 1000 minute)
-84 दिन वैलिडिटी में 379 रुपये में 6 जीबी डेटा, 599 में 1.5 जीबी रोज, 699 में 2 जीबी रोज (कॉलिंग FUP 3000 minute)
-365 दिन के लिए 1499 रुपये 24 जीबी डेटा, 2399 रुपये में 1.5जीबी डेटा रोजाना का पैक।

इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका और मेरिल लिंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि 399 रुपये का प्लान 25 -30 पर्सेंट महंगा हो सकता है, दूसरो के मुकाबले फिर भी औरों से सस्ता होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...