सोशल मीडिया यूजर्स को बड़ा झटका, WhatsApp ने बैन किये 20 लाख अकाउंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वॉट्सऐप, इंस्‍टाग्राम और फेसबुक ने नए आईटी नियम के चलते सख्‍त कार्रवाई की है.

0 135

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वॉट्सऐप, इंस्‍टाग्राम और फेसबुक ने नए आईटी नियम के चलते सख्‍त कार्रवाई की है. वॉट्सऐप हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक-दूसरे से कनेक्ट रहने का आसान जरिया है। वहीं वॉट्सऐप ने भारत में 20 लाख से भी अधिक यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है। वाॅट्सऐप ने स्पैम मैसेजिंग के कारण भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन किया है।

भारत में सोशल मीडिया ज्यादातर लोग यूज करते हैं। उसमें सबसे अधिक यूजर्स वाॅट्सऐप का उपयोग करते हैं। वही whatsApp ने 20 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। वाॅट्सऐप ने अपनी महीने की कंप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार बताया कि हमे अगस्त महीने में 421 वाॅट्सऐप यूजर्स की शिकायतें मिली थी। यहां तक कि फेसबुक ने भी करोड़ों कंटेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने भी 20 लाख से अधिक कटेंट्स को हटाया है।

वाॅट्सऐप के यूजर्स को झटका:

वैश्विक स्तर पर वॉट्सऐप ने एक महीने में करीब 80 लाख अकाउंट्स को बैन किया है. वाॅट्सऐप का कहना है कि ज्यादातर अकाउंट्स स्पैम मैसेजेज के कारण बैन किया गया है। वाॅट्सऐप को 16 जून से 31 जुलाई तक 594 वाॅट्सऐप यूजर्स की शिकायत मिलने पर भारत में करीब 3,027,000 अकाउंट्स को बैन कर दिए थे।

क्या है वॉट्सऐप पॉलिसी:

Related News
1 of 3

एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन पॉलिसी के कारण वॉट्सऐप यूजर्स के मैसेजेज नहीं देख सकता है। वॉट्सऐप यूजर्स के अकाउंट्स से मिलने वाले संकेत, एंक्रिप्शन के बिना काम करने वाले फीचर्स और यूजर्स रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर्स के अकाउंट को बैन करती है। आपको बता दें कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नए आईटी नियम के तहत हर महीने कंप्‍लायंस रिपोर्ट देना पड़ता है।

फेसबुक-इंस्टाग्राम ने बैन किया यूजर्स अकाउंट्स:

WhatsApp की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने अपने कंटेंट्स को प्लेटफॉर्म से करोड़ों कंटेंट्स को हटा दिया है। फेसबुक ने कहा कि उसे 1से 31 अगस्त(2021) के बीच भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 904 यूजर्स के शिकायत मिली थी। वहीं इंस्टाग्राम ने भी 9 अलग-अलग कैटेगरीज में अपने प्लेटफॉर्म से 22 लाख कंटेंट्स को हटा दिया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...