कड़कड़ाती ठण्ड में महापौर ने सफाईकर्मियों को दिए ट्रैक सूट, जूते व मोजे

0 50

लखनऊ–भीषण ठण्ड में सुबह सुबह अपने अपने घरों से निकलकर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों की चिन्ता करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने सफाईकर्मियो को ट्रैक सूट, जूते व मोजे बांटे।

इस अवसर पर महापौर ने प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्य में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों को प्रशंसा पत्र भी वितरित किये। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि शहर को साफ रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सफाई कर्मी ही निभाते हैं। कड़कड़ाती ठंड के बीच सुबह उठकर शहर को साफ रखना आसान कार्य नहीं है। महापौर ने कहा कि अगर सफाई कर्मी बीमार पड़ जाएंगे तो हमारा शहर भी बीमार पड़ जाएगा। इसीलिये आप सभी को ट्रैक सूट आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Related News
1 of 443

इस दौरान महापौर ने कुल 1797 सफाई कर्मचारियो को को ट्रैक सूट एवं जूता मोजा वितरित किया, महापौर द्वारा जोन 1 में 694 सफाई कर्मचारियों को, जोन 3 के 646, जोन 6 के 457 कर्मचारियों को ट्रैक सूट एवं जूता मोजा वितरित किया गया।

इस मौके पर महापौर ने सफाई कर्मचारियों संग सहभोज भी किया। नगर आयुक्त ने 4 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के संबंध में सभी कर्मचारियों को सर्वेक्षण से संबंधी सभी तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने सर्वेक्षण के 12 बिंदुओं से भी सभी को अवगत कराते हुए जनता को भी जागरूक करने की बात कही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...