LSG Vs MI : सूर्या-हार्दिक- की मेहनत गई बेकार, लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को फिर हराया

128

MI vs LSG IPL 2025: इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में मिशेल मार्श और एडम मार्करम के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक भी मुंबई को जीत नहीं दिला सका। 2022 में आईपीएल में पदार्पण करने वाली लखनऊ की मुंबई पर यह छठी जीत है। मुंबई ने लखनऊ को सिर्फ एक बार हराया है।

MI vs LSG: मार्श और मार्करम ने जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (60) और एडेन मार्करम (53) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। हालांकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर विफल रहे और पवेलियन पहुंचकर निराश दिखे। इसके अलावा आयुष बदोनी 30 और डेविड मिलर ने 27 रन बनाए।

MI vs LSG IPL 2025: हार्दिक-सूर्या की मेहनत नहीं आई काम

Related News
1 of 337

वहीं 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 2.2 ओवर में 17 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) की तेजतर्रार पारियों ने टीम को मैच में वापस ला दिया। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने अंत में नाबाद 28 (16) रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 20 ओवर में 191/5 का स्कोर ही बना सकी। इसी के साथ लखनऊ ने 12 रन से मैच जीत लिया।

इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पांड्या ने पहले जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जो किसी भी आईपीएल कप्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। इसके अलावा पांड्या ने 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...