Khan Sir Reception: खान सर की तीसरी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, 50 हजार से अधिक छात्र पहुंचे, खुद परोसा खाना
Khan Sir Reception: जाने-माने टीचर और यूट्यूबर खान सर ने 24 जून (मंगलवार) को अपनी तीसरी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल किया गया था। जिसमें बिहार समेत देश के कोने-कोने से 50 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए। इस पार्टी में 156 तरह की चीजें रखी गई थीं। खान सर की पार्टी पूरे एक हफ्ते तक चलेगी। आज की पार्टी में NEET के छात्र भी शामिल हुए।
Khan Sir Reception: खुद छात्रों को परोसा भोजन
दरअसल खान सर की तीसरी रिसेप्शन पार्टी सिर्फ लड़कों (छात्रों) को ही बुलाया गया था। इस पार्टी में नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, पंजाबी, सिंधी, चाइनीज, वेज और नॉनवेज जैसे तमाम स्वाद शामिल थे। खान सर खुद छात्रों को खाना परोस रहे थे और पार्टी की व्यवस्था भी संभाल रहे थे। इस मौके पर पार्टी में पहुंचे छात्र खान सर के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए। वहीं खान सर छात्रों का स्वागत करते नजर आए।
Khan Sir Reception: इससे पहले लड़कियों को दी थी पार्टी
इससे पहले 20 जून को आयोजित रिसेप्शन पार्टी में सिर्फ लड़कियों को ही बुलाया गया था। जिसमें 25 हजार लड़कियां शामिल हुई थीं। उस समारोह में भी 150 से ज्यादा व्यंजन थे। हालांकि, गोलगप्पे के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई थी। वहीं 2 जून को खान सर ने शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी। जिसमें बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के तमाम मंत्री समेत कई VVIP हस्तियां शामिल हुई थीं।
Khan Sir Reception: जानें कौन है खान सर की दुल्हनियां
बता दें कि खान सर पटना में जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं। खान सर अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं। वे जटिल और कठिन विषयों को भी सरल तरीके से समझाने के लिए फेमस हैं। साथ ही हजारों छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग लेते हैं। खान सर की शादी ए.एस. खान से हुई है। हालांकि खान सर की पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि वह बिहार की ही रहने वाली है। खान सर ने शादी के बारे में सबसे पहले लाइव क्लास में अपने छात्रों को बताया था। मजाकिया लहजे में उन्होंने छात्रों से कहा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनकी शादी हो गई थी। खान सर ने कहा था कि तुम मेरे सबसे करीब हो, मेरा वजूद तुम्हारी वजह से है, इसलिए मैं ये बात सबसे पहले तुम्हें बता रहा हूं। खान सर का वीडियो वायरल होते ही बधाइयों का तांता लग गया।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)