IPL 2025 फाइनल में मनेगा ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, जांबाजों को सलाम करेगा देश, सेना प्रमुखों को किया गया इनवाइट

133

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच किन दो टीमों होगा, यह आने वाले दिनों में तय होगा। इस बीच BCCI ने IPL 2025 के फाइनल के लिए भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों को आमंत्रित करने का फैसला किया है। फाइनल के दिन होने वाले समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर के नायक मौजूद रहेंगे।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया था। उसके बाद कुछ दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर था। इसके चलते 9 मई को IPL को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद 17 मई से इस लीग को फिर से शुरू किया गया। पहले फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था लेकिन बाद में इसका शेड्यूल बदल दिया गया।

तीनों सेना प्रमुखों को किया इनवाइट

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के समापन समारोह के मंच का उपयोग सशस्त्र बलों को सम्मानित करने और दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए करने का फैसला किया है। जिसको लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों (सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह), शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। इसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है।

Related News
1 of 341

आज खेला जा रहा अंतिम लीग मैच

गौरतलब है कि IPL 2025 में आखिरी लीग मैच 27 मई को खेला जाएगा। इस मैच के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल सामने आएगा, जिसमें पता चलेगा कि कौन सी टीम क्वालीफायर खेलेगी और किसके बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसके बाद 3 जून को खिताबी मुकाबला होगा। प्लेऑफ मैच 29 मई से शुरू होंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...