25 दिसंबर को दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ेगी देश की सबसे तेज ट्रेन-18

0 9

वाराणसी — पूर्व प्रधानमंत्री व दिवंगत अटल बिहारी वाजयेपी के जन्मदिन पर नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच देश की सबसे तेज ट्रेन18 की शुरुआत हो सकती है. यह ट्रेन 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी.

ट्रेन-18 भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन है, जिसने रविवार को परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा पार की. इस आधुनिक डिजाइन वाली ट्रेन को बनाने पर 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह ट्रेन देश की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस करेगी.

Related News
1 of 1,041

स्वदेशी इंजन वाले इस अत्याधुनिक ट्रेन को क्रिसमस के दिन लांच किया जा सकता है, जो दिवंगत प्रधानमंत्री और भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है. शुरुआती योजना के मुताबिक, नयी दिल्ली से यह ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंच जायेगी. यही ट्रेन दोपहर में ढाई बजे वाराणसी से चलेगी और रात के 10:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

वहीं रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने संभावित समय से ज्यादा तेजी से सभी ट्रायल पूरे किये. हालांकि नयी ट्रेन को कुछ और ट्रायल से गुजरना होगा. इसमें लांग कन्फर्मेटरी रन और इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस जैसी जांच शामिल है. इन पैमानों पर सफल होने के बाद ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की ओर से ट्रेन के वाणिज्यिक संचालन को शुरू करने की अनुमति मिलेगी.

कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में ट्रेन18 का संचालन शुरू किया जायेगा, जबकि चार नयी ट्रेनें अगले वित्त वर्ष में शुरू की जायेगी.रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में 16 कोच हेंगे. इस ट्रेन में उतनी ही सीटें होंगी, जितनी शताब्दी एक्सप्रेस में होती थी. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...