रेलवे टेंडर घोटाले में राबड़ी देवी और तेजस्वी को मिली जमानत

0 7

नई दिल्ली– रेलवे टेंडर घोटाला मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राहत मिल गई है। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने जमानत दे दी है। इस मामले में राबड़ी देवी, तेजस्वी के अलावा राजद प्रमुख लालू यादव को भी आरोपी बनाया है जो फिलहाल चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।

Related News
1 of 1,041

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।पटियाला कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी। पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 6 अक्‍टूबर को होगी। जबकि लालू यादव को कोर्ट के समक्ष 6 अक्टूबर तक पेश करने के लिए प्रोडक्‍शन वारंट जारी किया है। रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी।

चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में ED ने दाखिल की थी। रेलवे टेंडर घोटाले में दो चार्जशीट दाखिल की गई थी। लालू परिवार पर आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...