गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक नें भ्रष्टाचार के विरुद्ध ब्लाक में भरी हुंकार

पात्रों को लाभ दिलाने को ब्लाक में किया प्रदर्शन।

0 33

गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की सैकड़ो महिलाएं गरीब पात्र ब्यक्तियों के साथ विकास खण्ड ऐरायां पहुंची | पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिल पाने से आक्रोशित महिलाओं नें भ्रष्टाचार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए महिला उत्पीड़न के विरुद्ध भी ठोस कदम उठाये जाने की पुरजोर मांग की |

यह भी पढ़ें-प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत कई अफसरों का तबादला,लिस्ट जारी

Related News
1 of 23

इस दौरान संगठन की महिलाओं नें खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण किये जाने की मांग की | संगठन की प्रमुख मांगे ये रहीं की पात्र ब्यक्तियों को पेंशन दिलायी जाये,शौचालय से वंचित पात्रों को अविलम्ब लाभ दिलाया जाये, “प्रधानमंत्री आवास योजना”का लाभ पात्रों को दिलाया जाये, दिन प्रतिदिन बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामलों पर ठोस कदम उठाये जायें एवं पुलिस द्वारा तत्काल सुनवाई की जाये, किसानों की समस्याओं का अतिशीघ्र निवारण किया जाये एवं “कृषि बिल”पर किसानों की समस्या का निवारण करते हुए न्याय दिलाया जाये |

इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की ” भ्रष्टाचार के चलते गरीब पात्र ब्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता और अपात्र ब्यक्ति लाभ प्राप्त कर रहे हैं जिसके विरोध में हमने ब्लाक में प्रदर्शन किया और पात्रों के आवेदन फार्म जमा किये, इस पर बी.डी.ओ महोदय नें पात्रों को शीघ्र अति शीघ्र लाभ दिलाये जाने हेतु आश्वास्त किया | हम व हमारा संगठन गरीब पात्र ब्यक्तियों को उनका अधिकार दिलाने हेतु सदैव तत्पर हैं, इस दौरान हमने महिला उत्पीड़न के खिलाफ ठोस कदम उठाये जानें, एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु भी पुरजोर मांग की है, हमें आशा है की समस्याओं का अतिशीघ्र निवारण किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में हम बृहद आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की स्वयं होगी |

इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जिला अध्यक्ष सरला सिंह, खागा तहसील अध्यक्ष सम्पतिया देवी, ऐरायां ब्लाक अध्यक्ष सन्नो चतुर्वेदी, ज्ञानमती, गुड़िया, प्रीती, राजरानी, बसदेइया, सुनीता, उमा, कमला, रंजना, रामश्री आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...